
E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, रियो पैरालम्पिक की रजत पदक विजेता दीपा मलिक एवं मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल सहित 39 हस्तियों को आज पद्म पुरस्कारों से अलंकृत किया। मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक दरबार हॉल में आयोजित अलंकरण समारोह में 4 हस्तियों को पद्म विभूषण, 2 को पद्म भूषण और 33 को पद्मश्री से अलंकृत किया। कुल 44 हस्तियों को पद्म पुरस्कार दिये जाने थे लेकिन इनमें से 5 हस्तियां अलंकरण समारोह में उपस्थित नहीं थीं।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका