December 3, 2024

E9 News

Search for the Truth

मेघालयः तेल टैंकर में विस्फोट, तीन लोगों की मौत

E9 News, शिलांगः मेघालय के री-भोई जिले में एक तेल टैंकर में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी को अनुसार अचानक टैंकर पलटा और अत्याधिक रिसाव के कारण उसमें विस्फोट हो गया। मेघालय के री-भोई जिले में मंगलवार को एक तेल टैंकर में विस्फोट हो गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘तेल टैंकर गुवाहाटी से मणिपुर जा रहा था। अंदेशा है कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह पलट गया।’ तेल टैंकर के पलटने से इसमें से तेल का काफी ज्यादा मात्रा में रिसाव हुआ, जिसके कारण बाद में विस्फोट हो गया। अधिकारी के अनुसार, फिलहाल पीड़ितों की पहचान नहीं हो पाई है।