
E9 News, कोलकाताः मैक डोनाल्ड द्वारा दिए गए एक फूड आइटम (फ्रेंच फ्राइज) में छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया। कोलकाता निवासी प्रियंका मोइत्रा के अनुसार, उन्होंने जब यहां से फ्रेंच फ्राइज लिया उसमें एक मरी हुई छिपकली थी। खाने में छिपकली निकलने के बाद मैकडोनाल्ड ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वे इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रियंका ने बताया, ‘मैं 6 माह की गर्भवती हूं, क्या होता यदि मेरा बच्चा भुने हुए छिपकली को खा लेता तो क्या होता? इतनी लापरवाही, एफआइआर दर्ज करा दिया है।‘फ्रेंच फ्राइज में छिपकली निकलने से गर्भवती प्रियंका अपने बच्चे और स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो गयीं और उन्होंने इस घटना के बारे में मैनेजर को बताया।
प्रिंयका ने बताया, ‘जब मैंने आउटलेट के मैनेजर को इस घटना के बारे में बताया तब उसका रेस्पांस काफी मायूस करने वाला था।‘ इसके बाद प्रियंका ने खाने की तस्वीर ली ओर मैकडोनाल्ड के आउटलेट के खिलाफ फूलबागान पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करा दिया।
प्रियंका के पति संजय मित्रा काम के सिलसिले में इस वक्त लखनऊ में हैं। टीओआई से बात करते हुए उन्होंने बताया, ‘मैं अपने परिवार के स्वास्थ्य को लेकर फिक्रमंद हूं। घटना का पता चलने के बाद मैंने कोलकाता के साथ ही दिल्ली के मैकडोनाल्ड ऑफिस पर भी बात की लेकिन सभी का रवैया बहुत गैरजिम्मेदाराना था। किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिए। मेरी पत्नी गर्भवती है, मैक डोनाल्ड इतना गैर जिम्मेदार कैसे हो सकता है। मैं सभी मैकडोनाल्ड के कस्टमर से कहना चाहता हूं कि वहां कुछ भी खाते हुए सतर्क रहें।’
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत