
E9 News नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कल्म टर्नबुल अपनी चार दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंच गए। चार दिवसीय भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कल्म टर्नबुल का राष्ट्रपति भवन पर औपचारिक स्वागत किया गया। राष्ट्रपति भवन में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री और पीएम मोदी की मुलाकात भी हुई। इस दौरान टर्नबुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत को तरक्की और विकास के असाधरण रास्ते पर ले जा रहे हैं। मैल्कल्म टर्नबुल ने कहा कि, ‘भारत की उपलब्धियां पूरे विश्व के लिए प्रेरणा हैं। हम भारत के और करीब आकर काम करने की कोशिश करेंगे।’ पहली बार भारत आए टर्नबुल ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कल्म टर्नबुल कि यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच बायो फ्यूल, क्लीन कोल, समेत नवीकरणीय ऊर्जा पर भी विचार विमर्श होगा। इसके अलावा सुरक्षा, पर्यावरण, खेल, तकनीक, विज्ञान और स्वस्थ्य सेवाओं के मुद्दे पर भी कुछ एमओयू साइन किए जाएंगे।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका