
E9 News, जालंधर (मोनू सभ्रवाल) थाना भार्गव कैंप के अंतर्गत आते मॉडल हाउस स्थित एक मोबाइल शॉप का शटर उखाड़ चोर लाखों के मोबाइल व अन्य सामान चुरा ले गए। चोरी का पता दुकानदार को सुबह उस समय चला जब किसी परिचित ने फोन करके दुकान का शटर उखड़ा होने संबंधी सूचना दी। चोर शटर उखाड़ 100 के करीब मोबाइल ,एक लैपटॉप, एल.ई.डी. , दो सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर चुरा ले गए। चोरी हुए सामान की कीमत लाखों में बतायी जा रही है ।इस संबंध में संबंधित थाना पुलिस को सूचित कर दिया है।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही