April 23, 2025

E9 News

Search for the Truth

यह पेड़ है VVIP, सुरक्षा में तैनात हैं गार्ड्स, अबतक लाखों खर्च

E9 News भोपाल: आप कल्पना कर सकते हैं कि कोई पेड़ भी वीवीआइपी हो सकता है। इसकी सुरक्षा में हरवक्त पुलिस बल तैनात रहता है हथियारों के साथ। हर पत्ते के टूटने और सूखने का हिसाब रखा जाता हो। यकीन नहीं होता है, लेकिन यह सच है। यह पेड़ सांची में है। सांची के पास सलामतपुर के पास हाई-वे के निकट एक पहाड़ी है। वहां पर लोहे के जालीदार घेरावा के बीच इसे सेफ रखा गया है। 15-16 फुट ऊंची घेराबंदी के बीच इस पेड़ की सुरक्षा में हरवक्त गार्ड्स तैनात रहते हैं। अमूमन जब लोग पास से गुजरते हैं तो यह समझ नहीं पाते कि इस पीपल के पेड़ की इतनी खास सुरक्षा आखिर किसलिए है।