April 4, 2025

E9 News

Search for the Truth

युवक ने किशोरी के साथ किया कुकर्म, गिरफ्तार

E9 News, हरियाणा:  हरियाणा के जींद के उचाना थाना इलाके के एक गांव में युवक ने किशोर के साथ कुकर्म किया। जानकारी के अनुसार जिले के उचाना थाना इलाके के एक किशोर ने बताया कि गांव का ही सोमबीर उसे अपने साथ बुलाकर ले गया और एकांत में ले जाकर उसके साथ कुकर्म किया। उसने जब इसका विरोध किया तो बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। घर लौटकर उसने परिजनों को आपबीती बताई। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित बच्चे की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी और पॉस्को एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। किशोर का मेडिकल परीक्षण करवाया गया। इस मामले में देर शाम को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सोमबीर को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।