
E9 News लखनऊ: योगी सरकार किसानों के कर्ज माफी को ऐतिहासिक बता रही है वहीं भाजपा के सहयोगी दलों खासकर शिवसेना ने इसे ऊंट के मुंह में जीरा करार दिया है। शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में भारी संख्या में किसान परेशान हैं ऐसे में मात्र एक लाख का कर्ज माफी नकाफी है।गौरतलब है कि एक दिन पहले यूपी की नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक थी। जिसमें योगी सरकार ने लघु एवं मध्यम वर्ग के किसानों को बड़ी राहत देते हुए उनका एक लाख तक का कर्ज माफ कर दिया है। भाजपा नेता सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक बता रहे हैं तो वहीं केंद्र और महाराष्ट्र सरकार में भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने इसका विरोध किया है। शिवसेना एक लाख के कर्ज की माफी को यूपी के किसानों ने किए नाकाफी बता रही है। राज्य के शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष ने ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि अभी भी राज्य में बहुत से किसान है जिन्होंने एक लाख तक से ज्यादा कर्ज ले रखा है और उनकी माली हालत ठीक नहीं है ऐसे में सरकार के उन सभी किसानों की भी मदद करनी चाहिए।
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला