April 19, 2025

E9 News

Search for the Truth

योगीराज में बाहुबलियों पर नकेल, अतीक अहमद को देवरिया जेल भेजा

E9 News, लखनऊ ( ब्यूरो) उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बाहुबलियों पर नकेल कसना शुरु कर दिया है. प्रदेश के बाहुबली नेताओं में से एक मुख्तार अंसारी को लखनऊ से बांदा जेल भेजे जाने के बाद अब बाहुबली अतीक अहमद को इलाहाबाद की नैनी जेल से देवरिया जेल में शिफ्ट किया गया है. इसके अलावा 8 और कैदियों की भी जेलों को बदला गया है. मुख्तार अंसारी के शूटर उमेश उर्फ गोरा राय को रामपुर जेल भेजा गया है तो वहीं, कौशलेंद्र त्रिपाठी को बांदा जेल से बस्ती जेल भेजा गया है. इसके अलावा शीलू उर्फ शैलेंद्र बांदा जेल से देवरिया जेल शिफ्ट किए गए हैं. जबकि दिलीप रैदास का बांदा से लखीमपुर खीरी जेल ट्रांसफर हुआ है. वहीं, सचिन पांडेय को सुल्तानपुर से बिजनौर जेल और जामवंत कनौजिया भी सुल्तानपुर से बिजनौर जेल भेजा गया है. इसके साथ ही बांदा जेल में बंद आलम सिंह को भी बिजनौर जेल जाया जाएगा.