
E9 News चंडीगढ़: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सत्ता संभालते ही अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई की। अब ऐसी ही कार्रवाई हरियाणा सरकार भी कर सकती है। सरकार ने नगर निगमों से अवैध मीट के कारोबार की जानकारी मांगी है। सरकार ने रिपोर्ट मांगी है कि मीट की कितनी दुकानों को लाइसेंस दिया गया है और कितनी दुकानें अवैध ढंग से चल रही हैं। शहरी स्थानीय निकाय द्वारा मांगी गई रिपोर्ट से नगर निगम अफसरों के साथ मीट संचालकों में भी हड़कंप मचा हुआ है। अंबाला कैंट और सिटी में लगभग 150 अवैध मीट की दुकानें हैं। इन दुकानों से निगम को रोजाना 75 हजार रुपये का नुकसान हो रहा है।
More Stories
400 करोड़ की ठगी मामले में केंद्र और पंजाब सरकार को नोटिस
नक्सली हमले में मारे गए हरियाणा के जवानों को दी जाएगी अंतिम विदाई, आज होगा अंतिम संस्कार
सीएम अमरिंदर सिंह ने आतंकवाद रोधी दस्ते के गठन को मंजूरी दे दी है