
E9 News, लखनऊ (ब्यूरो) पीएम मोदी दिव्यांगों की तारीफ करते नहीं थकते, उन्हें एक सामान्य इंसान की तरह समझने के लिए कहते रहते हैं लेकिन यूपी में सीएम योगी के एक मंत्री ऐसा नहीं मानते। यूपी के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक दिव्यांग कर्मचारी का सरेआम अपमान करते हुए उसके लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते दिख रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद अब यह तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार पचौरी बुधवार को डालीबाग स्थित खादी ग्रामोद्घोग बोर्ड के दफ्तर पहुंचे और सफाई का जायजा लेने लगे। वहां की स्थिति देख मंत्री जी भड़क गए और सफाई कर्मचारियों को बुलाया गया. इनमें एक दिव्यांग भी शामिल था। इसे देख मंत्री जी ने कहा कि लूले-लंगड़े लोगों को संविदा पर रखा है, ये क्या सफाई कर पाएगा. इसी वजह से ऐसा हाल है यहां की सफाई का. जब मंत्री जी इस दिव्यांग कर्मचारी को बेइज्जत कर रहे थे तब वहां और भी लोग खड़े थे। पचौरी ने दिव्यांग को यह सब कहने के आलावा वहां के कर्मचारियों की भी क्लास लगाई।
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला