
E9 News लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट के एक मंत्री पर एक मुकदमे में वारंट जारी होने की खबर ने यूपी के सियासी हल्के में खलबली मचा दी है। सरकार के एक कैबिनेट मंत्री पर जिस मुकदमे में वारंट जारी हुआ है वह कोई आपराधिक नहीं बल्कि आर्थिक मामला है। इस मामले से योगी सरकार की छवि धूमिल हो सकती है। मामला योगी कैबिनेट के स्टांप एवं पंजीयन मंत्री और विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नंदी से जुड़ा हुआ है। नंदी के खिलाफ इलाहाबाद में स्पेशल जज एनआई एक्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट के आदेश के बाद भी नंदी मुकदमे की सुनवाई पर हाजिर नही हुए। यह मुकदमा नंदी के खिलाफ अमर वैश्य ने दर्ज कराया था। नंदी पर आरोप है कि उनका दिया गया चेक बाउंस हो गया था। नंदी ने यह चेक जारी किया था। पर उनके खाते में पर्याप्त धन न होने के कारण चेक बाउन्स हुआ। अमर वैश्य ने कोर्ट में आपराधिक मामला चेक बाउन्स होने का नंदी के खिलाफ दायर किया। मुकदमे नंदी के हाजिर न होने पर कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया है।
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला