
E9 News, कोयंबटूरः योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने में किसी तरह की भूमिका से इन्कार करते हुए आरएसएस ने कहा है कि यह एक राजनीतिक फैसला था। संघ के सह सरकार्यवाह भागैया ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए यह भी कहा कि भाजपा शासित राज्यों का मुख्यमंत्री तय करने में उसकी कोई भूमिका नहीं होती है। भागैया का ध्यान जब इस ओर दिलाया गया कि आदित्यनाथ और उत्तराखंड के नए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वयंसेवक हैं, तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संघ के आदमी हैं।
भागैया ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार पर राज्य में इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा किए जा रहे हमलों के प्रति मूकदर्शक बने रहने का भी आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि संघ के सम्मेलन के आखिरी दिन इस सिलसिले में एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसमें केंद्र सरकार से इन जिहादी हमलों को रोकने के लिए कदम उठाने और पश्चिम बंगाल सरकार पर दबाव बनाने का अनुरोध किया जाएगा।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत