April 20, 2025

E9 News

Search for the Truth

राज्यसभा में आज चर्चा के लिए पेश होगा GST बिल

E9 News नई दिल्ली: वस्तु एवं सेवा कर (GST) बिल आज राज्यसभा में चर्चा के लिए पेश किया जाएगा। लोकसभा ने वस्तु एवं सेवा कर से जुड़े चार विधेयकों को मंजूरी दे दी है। सरकार ने आश्वस्त किया है कि नई कर प्रणाली में उपभोक्ताओं और राज्यों के हितों को पूरी तरह से सुरक्षित रखने के साथ ही कृषि पर कर नहीं लगाया गया है। लोकसभा में GST से जुड़े केंद्रीय माल एवं सेवा कर विधेयक 2017 (सी जीएसटी बिल), एकीकृत माल एवं सेवा कर विधेयक 2017 (आई जीएसटी बिल), संघ राज्य क्षेत्र माल एवं सेवाकर विधेयक 2017 (यूटी जीएसटी बिल) और माल एवं सेवाकर (राज्यों को प्रतिकर) विधेयक 2017 मंजूर किए गए हैं।