November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

रामदेव बोले, खूनी हैं विदेशी कंपनियां भारत के ‘बिग बी’ करते हैं तेल का विज्ञापन

E9 News चंडीगढ़: योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने गृह जिले महेंद्रगढ़ में बिग बी यानि अमिताभ बच्चन पर तीखी टिप्पणी की है। रामदेव ने कहा कि अमिताभ बच्चन विग पहनते हैं और खुद तेल का विज्ञापन करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में विदेशी कंपनियों ने कब्जा किया हुआ है। इनकी कॉस्मेटिक वस्तुओं में केमिकल मिला होता है जिनका प्रयोग करने से मनुष्य की चमड़ी खराब होने का डर बना रहता है। बाबा ने कहा कि साबुन से नहीं बल्कि दूध-दही खाने से तंदरुस्ती आती है। रामदेव ने कहा कि भारत को मल्टीनेशनल कंपनियां लूटने में लगी हुई हैं। एक लाख करोड़ रुपये प्रत्येक कंपनी भारत से लूटकर अपने देश ले जा चुकी है। आज के दिन देश पर 50 लाख करोड़ रुपये का विदेशी कंपनियों का कर्जा है। देश में अधिकतर माल चीनी बिकता है। ये सब खूनी कंपनियां हैं, जो हमारी जनता का खून चूस रही हैं। इन में से एक भी मल्टीनेशनल कंपनी देश का भला नहीं कर सकती। योग गुरु ने कहा कि उन्होंने संकल्प लिया है कि जिन शहीदों के बच्चों का जीवन अंधकारमय हो रहा है। उनके लिए आवासीय स्कूल बनाएंगे और उन बच्चों पढ़ाकर देश का अच्छा एवं जिम्मेदार नागरिक बनाएंगे। यह आवासीय स्कूल महेंद्रगढ़ में खोला जाएगा। शुरुआत में पतंजलि योग पीठ शहीदों के 2000 बच्चों को गोद लेकर उनको शिक्षा देगा। इसकी तैयारियां चल रही हैं, ढाई वर्ष में इसको पूरा कर लिया जाएगा।