April 25, 2025

E9 News

Search for the Truth

राष्ट्रपति चुनाव की वैधता पर फैसला करेगी ब्राजील की अदालत

E9 News, ब्राजील:  ब्राजील पहले से ही संकट में घिरे ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमेर एक और संकट के मुहाने पर हैं क्योंकि अगले सप्ताह एक अदालत उनके राष्ट्रपति पद के चुनाव को ही अवैध ठहरा सकती है. हालांकि, इस बात की पूरी उम्मीद है कि टेमेर इससे बच निकलने का रास्ता खोज लेंगे. लेकिन एक तथ्य यह भी है कि अदालत का इस तरह के मुद्दे पर विचार करना यह दिखाता है कि लातिन अमेरिका का ये सबसे बड़ा देश किस कदर अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा है. यहां भ्रष्टाचार के बड़े घोटाले के साथ ही दो साल से मंदी का दौर है. यह मामला 2014 का है, जब वामपंथी डिलमा रौसेफ फिर से ब्राजील के राष्ट्रपति बने थे और टेमेर भी उन्हीं की पार्टी से ब्राजील के उपराष्ट्रपति बने थे. इस मामले पर मंगलवार को विचार-विमर्श शुरू होगा जो सप्ताह भर चलेगा.