
RANCHI, APR 2 (UNI):-President Pranab Mukherjee addresses during the inauguration of Rabindra Bhavan and Hajj House in Ranchi on Sunday. UNI PHOTO -9U
E9 News. रांचीः राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज यहां झारखंड की राजधानी रांची में बनने वाले रविन्द्र भवन और हज हाउस के निर्माण कार्य का ऑन लाईन शिलान्यास किया । राष्ट्रपति ने रांची के कचहरी स्थित पुराना टाउन हॉल परिसर में आयोजित समारोह में रविन्द्र भवन और हज हाउस के निर्माण कार्य का ऑन लाइन शिलान्यास करते हुये मुख्यमंत्री रघुवर दास को इसके लिये बधाई दी ।
उन्होंने कहा कि अखिल बंग साहित्य सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री दास ने रविन्द्र भवन बनाने की बात कही थी और आज उसे उन्होंने पूरा किया ।
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला