
E9 News, नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने केरल में एक लेक्चर के दौरान कहा कि असहिष्णु लोगों के लिए भारत में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत पुराने समय से ही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, सोच और भाषण का पक्षधर रहा है। राष्ट्रपति ने यह बात केरल के कोच्चि में छठे के.एस. राजामोनी लेक्चर के दौरान कही। उन्होंने कहा कि देश में आलोचना और सहमति के लिए जगह होनी चाहिए।
इस लेक्चर के दौरान उन्होंने कहा कि जब एक महिला के प्रति घिनौना व्यवहार करते हैं तो हमारी सभ्यता की आत्मा को चोट पहुंचती है। उन्होंने कहा कि मैं उस समाज को सभ्य नहीं मानता हूं जहां के नागरिक महिलाओं के प्रति सभ्य बर्ताव नहीं करते हैं।
माना जा रहा है कि दिल्ली में रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद राष्ट्रपति का यह बयान आया है। अभी दो दिन पहले ही दिल्ली के रामजस कॉलेज में महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की हुई थी।
वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि हमें सामूहिक रूप से देशभक्ति और राष्ट्रीय उद्देश्य के बारे में सोचना होगा। इसके लिए सामूहिक रूप से सभी को काम करना होगा। उन्होंने देश भर के विश्वविद्यालयों में रहे घटनाक्रम पर चिंता जताई और कहा ऐसा देखना दुखद है।
राष्ट्रपति के इस लेक्चर के बाद बीजेपी के प्रवक्ता वीएल नरसिंह राव ने कहा कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का संबोधन पूरे देश के लिए संदेश है ना कि किसी एक के लिए।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका