April 20, 2025

E9 News

Search for the Truth

रेप केस: गायत्री प्रजापति फरार, STF ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

E9 News, नोएडाः यूपी के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति गैंगरेप मामले में अब तक फरार है। इस केस में अब कुल तीन आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं। मंगलवार को एडीजी दलजीत चौधरी ने मीडिया को बताया कि लेखपाल अशोक तिवारी और एक और आरोपी आशीष शुक्ला को अरेस्ट किया गया है। इससे पहले सोमवार को गायत्री प्रजापति के गनर चंद्रपाल की गिरफ्तारी हुई थी। यूपी एसटीएफ रेप केस में आरोपी मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की गिरफ्तारी में जुट गई है। दूसरी तरफ सोमवार को ही सुप्रीम कोर्ट से गायत्री प्रजापति को झटका लगा था। गायत्री प्रजापति की गिरफ्तारी पर रोक की मांग को लेकर सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। आपको बता दें कि अमेठी से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गायत्री प्रजापति के खिलाफ पहले से ही लुकआउट नोटिस जारी किया जा चुका है और उनका पासपोर्ट भी निरस्त्र कर दिया गया है।