
E9 News, संतकबीरनगरः उत्तर प्रदेश में संत कबीरनगर जिले के खलीलाबाद कस्बे में आज रेल पटरी के पास हुए विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक हीरालाल ने यहां बताया कि नेपाल का निवासी राजू थापा रेल पटरी के पास पड़ा कूड़ा बीन रहा था, तभी उसमें एक कम शक्ति वाला बम फट गया, जिससे उसका एक हाथ जख्मी हो गया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उस थले से तीन और सुतली बम बरामद किये जिसमें थापा कूड़ा बीनकर रख रहा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे में घायल हुए नेपाली नागरिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत