April 17, 2025

E9 News

Search for the Truth

रोडवेजकर्मियों की हड़ताल पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, ‘इनकी मांगें तो बढ़ती रहती है’

E9 News चंडीगढ़: हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन और सरकार के बीच निजी परमिट जारी करने को लेकर फैले रोष के बाद आज बुधवार को भी पूरे हरियाणा मे बसों का चक्का जाम रहा। जनता को हो रही दिक्कत के बाद सरकार और हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन के बीच एक बार फिर चंडीगढ़ में वार्ता शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कर्मचारी यूनियन और परिवहन मंत्री के बीच वार्ता जारी है और बातचीत कर बीच का रास्ता निकालने की कोशिश की जाएगी। इन सभी के बीच मुख्यमंत्री ने ये भी साफ कर दिया कि निजी बसों को परमिट जारी रहेंगे। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से जब इस मुद्दे पर उनका मत पूछा गया तो उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से कहा कि समय के साथ-साथ कर्मचारियों की मांगे भी बढ़ती रहती है।