
E9 News, मुंबईः ऐक्टर फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ में उनके किरदार का खुलासा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फरहान इस फिल्म में एक स्ट्रगलिंग भोजपुरी ऐक्टर का किरदार निभाने वाले हैं। फरहान कुछ अलग और हटकर रोल करना चाहते थे इसी वजह से उन्होंने इस किरदार को चुना। फिल्म में वह भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी के फैन के रूप में दिखेंगे। फरहान की पिछली दो फिल्में ‘वजीर’ और ‘रॉक ऑन 2’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थीं। उनकी पिछली हिट फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ थी जिसमें उन्होंने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था। फरहान हमेशा से चुनौतीपूर्ण और लीक से हटकर रोल निभाने के लिए जाते हैं। ‘लखनऊ सेंट्रल’ में फरहान के साथ ऐक्ट्रेस डायना पेंटी भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन रंजीत तिवारी कर रहे हैं। फिल्म का प्रड्यूसर निखिल आडवाणी हैं। रंजीत ने निखिल के असिस्टैंट रह चुके हैं। फिल्म में जेल के अंदर की कहानी भी है। फरहान का मानना है कि यह फिल्म उत्तर प्रदेश और बिहार के हिंदी पट्टी दर्शकों के साथ ही भोजपुरी के चहेतों को भी यह फिल्म काफी पसंद आएगी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि ‘लखनऊ सेंट्रल’ 15 सितंबर को रिलीज होगी।
More Stories
मुंबई-गोवा रूट पर दौड़ेगी नई प्रीमियर ट्रेन, ब्रैंडिंग मशीन तथा LCD स्क्रीन की होगी सुविधा
डॉ. लकड़ावाला की चेतावनी, इमान को UAE ले जाने गलत
मुंबई में मांसाहारी खरीदारों को फ्लैट नहीं बेच रहे बिल्डर: राज ठाकरे