
E9 News,लातूर: महाराष्ट्र के लातूर में बीजेपी ने महानगरपालिका का चुनाव जीतने के साथ ही एक नया रेकॉर्ड बना दिया है. अभी तक इस सीट पर कांग्रेस का ही दबदबा रहा करता था और आजादी से लेकर अब तक यहां कांग्रेस ही जीतती थी. खास बात यह है कि पिछले 2012 के चुनावों मे एक भी सीटें न जीतने वाली बीजेपी को इस बार 36 सीटें मिली हैं, वहीं कांग्रेस 33 सीटों पर सिमटकर रह गई है. काफी समय से सूखे की मार झेल रहे लातूर में इस बार सीएम देवेंद्र फडणनवीस ने भी जमकर प्रचार किया था. लातूर कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था और प्रदेश के पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता विलासराव देशमुख का यहां दबदबा हुआ करता था. 70 सदस्यों वाली महानगरपालिका के चुनाव बीते बुधवार को संपन्न हुए थे और 60 फीसदी वोटरों ने वोट का प्रयोग किया था. इस बार यहां पर कांग्रेस देशमुख और चाकूरकर गुटों में विभाजित हो गई थी, जिसका बीजेपी को काफी फायदा हुआ. पिछले चुनाव में एक भी सीट न जीतने वाली बीजेपी ने इस बार ‘जीरो से हीरो’ बनने का नारा दिया था. सीएम देवेंद्र फडणनवीस ने भी यहां जमकर प्रचार किया था. उन्होंने प्रचार करते हुए कहा था कि अगर बीजेपी जीती तो लातूर को सूखामुक्त बना देंगे. विलासराव देशमुख के देहांत के बाद उनकी विरासत को संभालने के लिए कांग्रेस में आपसी खींचातनी चल रही थी. विलासराव के बड़े बेटे अमित देशमुख और धीरज देशमुख के बीच नेतृत्व को लेकर काफी मतभेद चलता रहा, जिसके कारण पार्टी अपना पिछला प्रदर्शन नहीं दोहरा पाई. राज्य में लगभग सभी स्थानीय निकायो में बीजेपी ने अपनी पकड़ काफी मजबूत की है. फरवरी में हुए अमरावती और पुणे के स्थानीय निकाय के चुनावों में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की थी. हालांकि ग्रामीण इलाकों में अभी भी एनसीपी और कांग्रेस का ही दबदबा था, लेकिन अब वहां भी बीजेपी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
More Stories
मुंबई-गोवा रूट पर दौड़ेगी नई प्रीमियर ट्रेन, ब्रैंडिंग मशीन तथा LCD स्क्रीन की होगी सुविधा
डॉ. लकड़ावाला की चेतावनी, इमान को UAE ले जाने गलत
मुंबई में मांसाहारी खरीदारों को फ्लैट नहीं बेच रहे बिल्डर: राज ठाकरे