
B-52, MUM - 190802 - AUGUST 19, 2009 - Mumbai : Union Minister of State for Commerce and Industry Jyotiraditya Scindia (R) and FIEO vice president and chairman S K Saraf during a meeting, organised by Federation of Indian Exports Organisations in Mumbai on Wednesday. PTI Photo
E9 News, भोपाल। भिंड जिले की अटेर विधानसभा सीट पर 9 अप्रैल को मतदान के दौरान फर्जी मतदान, बूथ कैप्चरिंग और कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे पर हुए हमले को लेकर, कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रजातंत्र को लेकर शिवराज सिंह की यही विचारधारा है, प्रदेश सरकार लोकतंत्र की हत्या प्रदेश में करना चाहती है। भिंड के अटेर में हुए विधानसभा उपचुनाव के दौरान हुए उपद्रव और बूथ कैप्चरिंग के अलावा फर्जी मतदान को लेकर सीआरपीएफ जवान के वीडियो वायरल होने के बाद सियासत तेज हो गयी है। दरअसल, रविवार को हुए मतदान के दौरान सीआरपीएफ के एक जवान ने बूथ कैप्चरिंग को लेकर मीडिया से खुलकर बात की थी और जवान का वीडियो वायरल हुआ था, लेकिन कुछ देर बाद एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसी जवान को मप्र पुलिस के एसडीओपी मीडिया के सामने खुलासा करने पर डांट फटकार रहे थे।
इस मामले में ज्योतरादित्य सिंधिया ने कहा कि अटेर चुनाव में बने हालातों से प्रजातंत्र को लेकर शिवराज सिंह की विचारधारा सामने आ गयी है। बीजेपी सरकार प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या करने का काम कर रही है। जिस तरह से एसडीओपी फर्जी मतदान को उजागर करने वाले सीआरपीएफ जवान को डांट रहे थे, अगर हमारी सरकार में होता, तो हम एसडीओपी को बर्खास्त कर चुके होते। हमने चुनाव आयोग को सभी सबूत उपलब्ध कराए हैं और फर्जी मतदान वाले मतदान केंद्रों पर हम री पोलिंग की मांग करेंगे। मैने खुद मुख्य चुनाव आयुक्त से इस सिलसिले में बात की है और एआईसीसी के लीगल सेल के अध्यक्ष केसी मित्तल चुनाव आयोग शिकायत दर्ज करा चुके हैं।
More Stories
दलित की बेटी की शादी में बैंड-बाजा और जश्न की सजा…कुएं में डाला किरासन तेल
थाने पहुंची मां, तब जाकर बची 5 साल की मासूम
बच्चे भी जानेंगे क्या है वर्दी वालों के कायदे कानून