
E9 News रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज से लोक सुराज अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है। इस दौरान मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि और अफसर गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उसका समाधान करेंगे। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री रमन सिंह पहले दिन बस्तर का दौरा करेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इस दौरान वो नक्सल प्रभावित इलाके में रात भी गुजारेंगे। छत्तीसगढ़ में लोक सुराज अभियान के तीसरे चरण के पहले दिन मुख्यमंत्री बस्तर का दौरा करेंगे। वे जगदलपुर के तितिरगांव के लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे। जगदलपुर के बाद दोरनापाल और सुकमा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम होंगे। देर रात मुख्यमंत्री सुकमा में ही रात्रि विश्राम करेंगे अभियान के लिए फरवरी महीने में ही पूरे प्रदेश में लोगों की समस्याओं के आवेदन मंगवाए गए थे और उसके निराकरण की जिम्मेदारी तय की गई थी। अब हर 10 पंचायत के बीच समस्या निवारण शिविर लगेंगे। पूरे प्रदेश में लगभग दो हजार पांच सौ शिविर लगेंगे। इस शिविर में शिकायतों और समस्या पर हुई कार्रवाई की पड़ताल की जाएगी। प्रदेश में शिकायतों और मांगों के 28 लाख आवेदन मिले हैं। इसमें प्रमुख रूप से गैस कनेक्शन और आवास की मांग की गई है। वहीं शराब की अवैध बिक्री को लेकर सीएम ने कहा है कि कोचियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं नाराज शिक्षाकर्मियों द्वारा लोक सुराज अभियान का बहिष्कार करने की धमकी को लेकर उन्होंने कहा कि नाराजगी दूर करने के लिए ही लोक सुराज अभियान चलाया जा रहा है। सीएम रमन सिंह 4 अप्रैल को बीजापुर पहुंचेंगे और समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका