April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

वन विभाग की अनदेखी, पौधे सूखे

E9 News, जालंधरः स्थानीय पुराने अमृतसर रोड पर वन विभाग की ओर से सडक़ के दोनों साईडों पर लगाए गए पौधों की हालत खस्ता बनी हुई है। एंगल में लगाए गए पौधे सही रख-रखाव के अभाव में सूख चुके हैं। पौधों में वन विभाग की टीम पानी नहीं डालती है जिससे पौधे सूख गए हैं। ये पौधे वातावरण संरक्षण के लिए लगाए गए थे ताकि लगातार प्रदूषित हो रहा वातावरण सुरक्षित रह सके। पौधे सूख कर गिर चुके हैं और अब वहां पर केवल मिट्टी के ढेर ही बाकी रह गए हैं। नगर निगम प्रबंधन इस ओर ध्यान दे ताकि पौधे सही हालत में रहे और अच्छी तरह फले-फूले और जनता को साफ हवा मिले।