April 20, 2025

E9 News

Search for the Truth

विवादों में घिरे वाघेला ने राहुल गांधी से की मुलाकात

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो)  गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने आज पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही वाघेला ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी जिसे लेकर वह विवादों में घिर गए थे. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और फिलहाल विधानसभा में विपक्ष के नेता वाघेला ने कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं और एक निष्ठावान कांग्रेसी हैं. राहुल गांधी के साथ उनकी मुलाकात करीब आधे घंटे की थी. उनके साथ गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भारत सिंह सोलंकी भी थे. सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं ने इस साल के आखिर में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति के बारे में चर्चा की. उन्होंने यह भी बताया कि वाघेला ने शाह से हुई मुलाकात के बारे में पार्टी उपाध्यक्ष के समक्ष अपनी बात रखने की कोशिश की.