
E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) : दुल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा. लेकिन, पुरानी आदत ऐसी कि छुड़ाए नहीं छूटी. वह शराब के नशे में दुल्हन के दरवाजे पर नागिन डांस करने लगा.नशा गहरा हुआ तो विवाह मंडप में लड़खड़ाने लगा. दुल्हन ने यह देखा तो उसने शादी से इन्कार कर दिया. घटना बक्सर के सुजायतपुर गांव में बीती रात हुई. जानकारी के अनुसार सासाराम के दावथ प्रखंड अंतर्गत सूर्यपुरा के देवरिया गांव से बिट्टू कुमार की बारात सुजायतपुर आई थी. गांव के श्रीभगवान सिंह की बेटी की शादी बिट्टू से तय हुई थी. बारात जैसे ही दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची, दूल्हा बना बिट्टू वहां नशे की हालत में नागिन डांस करने लगा. दूल्हें के दोस्त लड़कियों पर अश्लील कमेंट करने लगे. इसकी चर्चा पूरे गांव में फैल गई. आगे की रस्में जारी रहीं. इस बीच दूल्हें का नशा भी गहराता गया. विवाह मंडप में सिन्दूरदान के वक्त दूल्हा नशे में लड़खड़ाने लगा. इतना ही नहीं सिंदूरदान से पहले वह बेहोश गया. इसके बाद दुल्हन के सग्र का बांध टूट गया. उसने गिरे दूल्हे को लात मारा और शादी से इन्कार करते हुए मंडप से चली गई. बाद में दोनों पक्ष के लोगों ने दुल्हन को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह टस से मस नहीं हुई. उसका कहना था कि शराबी पति से बेहतर बिना शादी के रहना होगा. दुल्हन ने यह भी कहा कि शराबबंदी के दौर में शराब पीना अपराध भी है, इसलिए वह अपराधी से शादी नहीं कर सकती. इसके बाद दुल्हा बिना दुल्हन बारात के साथ बैरंग लौट गया.
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका