
e9 news, शिमलाः मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में दायर याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा खारिज करने और सीबीआई द्वारा चार्जशीट दायर करने के बाद अब हिमाचल भाजपा ने वीरभद्र सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रविवार को शिमला में रैली निकाली और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सरकारी आवास के बाहर प्रदर्शन किया। भाजपा के प्रदेश महामंत्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि वीरभद्र सिंह के खिलाफ करप्शन के आरोप तय हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है और अब उन्हें मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है। इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए और यह सरकारी आवास भी खाली करें।
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी