November 23, 2024

E9 News

Search for the Truth

वीरभद्र बोले, ‘ED के समक्ष पेश होने में कोई गुरेज नहीं’

E9 News शिमला: ह‍िमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होंगे। वीरभद्र सिंह ने कहा है कि उन्‍हें ईडी के समक्ष पेश होने में कोई गुरेज नहीं है। उन्‍होंने कहा क‍ि पहले की तरह इस बार भी वे जांच में सहयोग करेंगे। वीरभद्र स‍िंह ने कहा क‍ि उन्‍हें कानून का पालन करना आता है। श‍िमला में कार्यक्रम में पहुंचे वीरभद्र सिंह ने कहा ह‍िमाचल में चुनाव नजदीक आता देख भाजपा की केंद्र सरकार के कुछ नेताओं के इशारे पर उनके ख‍िलाफ जांच तेज की गई है, लेकिन वह इस जांच से डरते नहीं है। ईडी ने पहले भी वीरभद्र को बुलाया था, मगर आधिकारिक कारणों का हवाला देते हुए वह उपस्थित नहीं हुए थे। इस बार 13 अप्रैल को ईडी ने वीरभद्र को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए दिल्ली आने को कहा है ताकि इस मामले में वीरभद्र सिंह के बयान दर्ज हो सके। बता दें कि इससे पहले 1 अक्टूबर को विक्रमादित्य सिंह से ईडी ने दिल्ली में करीब 8 घंटे व सीएम की पत्नी प्रतिभा सिंह से भी पूछताछ कर चुकी है। ईडी इस मामले में वीरभद्र सिंह के बयान दर्ज करना चाहती है। साथ ही कुछ और लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है।