
e9 news, शराबबंदी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने सिर मुंडवा जताया विरोध
जयपुरः शराबबंदी की मांग को लेकर एक बार फिर जयपुर की सडकों पर संघर्ष होता दिखाई दिया। जयपुर के शहीद स्मारक से पूजा छाबड़ा ने धरना शुरू कर दिया। इसके बाद छाबड़ा अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए रवाना हुई। जिस पर पुलिस ने छाबड़ा को बीच में ही रोक लिया और भीड़ को तितर बितर कर दिया। इस दौरान पुलिस पूजा छाबड़ा और उनके कुछ समर्थकों को गिरफ्तार कर ज्योति नगर थाने ले गई। जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। इस प्रदर्शन के बाद एक बार फिर से प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी को लेकर आंदोलन शुरू हो गया है। पूजा ने कहा कि वो हर हाल में प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी करवा कर रहेंगी। शराबबंदी के लिए किया गया अनोखा प्रदर्शन
इस आंदोलन में लोगों ने शराबबंदी के लिए एक अनोखा प्रदर्शन किया और मुंडन करवा कर सरकार के समक्ष शराबबंदी की मांग रखी। मुंडन के पिछे लोगों का तर्क था कि जो लोग शराब पीने से बर्बाद हुए और उनकी मृत्यु हो गई है, उनके लिए परिजन मुंडन करवा रहे हैं। ताकि सरकार को शराब के नुकसान के बारे में पता चले और वो इस पर रोक लगाए।
More Stories
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अजमेर जिले में किया विकास कार्य का शिलान्यास
पिता की शहादत के बावजूद बेटा करता रहा आतंकियों के सर्च आपरेशन
बिट्स के कश्मीरी रिसर्च स्कॉलर को मिली धमकी