
E9 News फतेहाबाद: जिले में रोडवेज बस के प्रशिक्षु चालक और उसके ट्रेनर द्वारा शराब पीकर बस चलाने और ट्रैक्टर को टक्कर मारने का मामला सामने आया हैं जिसमें ट्रेक्टर सवार का कूल्हा टूट गया और ट्रैकटर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल घायल ट्रैक्टर चालक को गंभीर हालत में अग्रोहा रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद से ही आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया है। बस ट्रेनर द्वारा अस्पताल में कबूला गया कि उसने और बस चालक ने हादसे के समय शराब पी हुई थी। ट्रेक्टर चालक करतार सिंह ने बताया कि वह अपनी साईड पर ट्रैक्टर लेकर अपने गांव की तरफ जा रहा था कि बस चालक ने उनके ट्रैक्टर को सीधी टक्कर दे मार दी जिसमें वह बाल-बाल बचा। सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट हाईवे के नजदीक ठेके हटवाने में लगी है लेकिन फिर भी कुछ लोग शराब पीकर वाहन चलाने से बाज नहीं आ रहें। जो चालक प्रशिक्षण में ही शराब पीकर बस चला रहा है वह ट्रेनर को ड्राईविंग के नियम किस तरह से बताता होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
More Stories
400 करोड़ की ठगी मामले में केंद्र और पंजाब सरकार को नोटिस
नक्सली हमले में मारे गए हरियाणा के जवानों को दी जाएगी अंतिम विदाई, आज होगा अंतिम संस्कार
सीएम अमरिंदर सिंह ने आतंकवाद रोधी दस्ते के गठन को मंजूरी दे दी है