
E9 News जालंधर, .मनु सभ्रवाल.: आज एक मुखिबर की सूचना पर नई बारादरी पुलिस ने एक शराब तस्कर को रंगे हाथों काबू किया है. आरोपी हरभजन सिंह पुत्र लाभ सिंह निवासी ढन्न मोहल्ला शराब बेचने का धंधा करता है जिसके खिलाफ पहले भी कई केस थाने में दर्ज हैं, जो आज भी काफी मात्रा में शराब सप्लाई करने के लिए अकाउंट आिफस की ग्राउंड के पास ग्राहक का इंतजार कर रहा है, अगर अभी रेड न की गई तो आरोपी भागने में सफल हो जाएगा. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी हरभजन सिंह को शराब सहित रंगे हाथों पकड कर थाने ले आई और उसके खिलाफ केस दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही है कि वह यह शराब किसको सप्लाई करने गया था.
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही