December 3, 2024

E9 News

Search for the Truth

शार्ट सर्कट से लगी आग, फैक्ट्री में हुआ लाखों का नुकसान

E9 News, जालंधर (मनोज शर्मा)  थाना मकसूदां के अंतर्गत पड़ते गांव बुलंदपुर के पास आर.ए इंडस्ट्री में बीती  रात तकरीबन 2 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई । फैक्ट्री में प्लास्टिक का दाना तैयार किया जाता है । जानकारी देते हुए फैक्ट्री के मालिक अमित छाबड़ा ने बताया कि रात को उनके नौकर गब्बर का फोन आया की फैक्ट्री में आग लग गई है ।  मौके पर पहुंच कर दमकल विभाग  को सूचित किया । फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है । रात को 2 बजे के करीब आग लगी और सुबह 5 बजे के करीब आग पर काबू पाया गया है । आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की  8 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया ।