
E9 News, जालंधर (मोनू सभ्रवाल) रेलवे रोड़ पर स्थित एक प्रसिद्ध साइकिल शोरूम कुंदन लाल चमन लाल एंड संस की दुकान में आज सुबह अचानक आग लग गई। घटनास्थल से मिली जानकारी अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है । आग लगने संबंधी जानकारी देते हुए दुकान के मालिक सुशील सहगल निवासी कृष्ण नगर ने बताया कि सुबह उनके परिचित सौरव का फोन आया कि उनकी दुकान में से धुआं निकला रहा है । जब उन्होंने दुकान पर आकर देखा तो दुकान में आग लगी हुई थी । उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया गया। मौके पर आग बुझाने पहुंचे दमकल कर्मियों ने दुकान पर लगी हुई आग पर काबू पाया। आग लगने से दुकान का काफी सामान जलकर राख हो गया है ।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही