April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

शिवम अस्पताल लाए गए तीन बच्चे, हालात गंभीर

E9 News, होशियारपुर (सोहन सभ्रवाल, हुसन लाल) दसूहा-हाजीपुमार्ग पर गांव सिंहपुर के समीप स्कूल बस और पिकअप की टक्कर में घायल बच्चों में से 3 बच्चों को होशियारपुर के शिवम अस्पताल लाया गया है। यहां पर बच्चों को लाए जाने का समाचार मिलते ही विधायक सुंदर शाम अरोड़ा, एसएसपी हरचरण सिंह भुल्लर ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों का कुशलक्षेम जाना और डाक्टरों से बातचीत कर बच्चों की स्थिति की जानकारी हासिल की। यहां लाए गए बच्चों की पहचान शिवांगी उम्र साढ़े 4 साल पुत्री सुरेश कुमार निवासी तलवाड़ा, अर्जुन उम्र साढ़े 4 साल पुत्र कश्यप निवासी तलवाड़ा, समीर उम्र 12 साल पुत्र डा. कुलदीप सिंह निवासी तलवाड़ा के तौर पर हुई है। इस दौरान सिविल सर्जन डा. नरिंदर कौर ने भी अस्पताल पहुंच कर बच्चों का कुशलक्षेम जाना।