
E9 News भोपाल: चुनाव और उपचुनाव निपटने के बाद एकबार फिर बीजेपी में बदलाव की हलचल देखने को मिल रही है। यूपी चुनाव परिणाम आने के बाद सीएम शिवराज सिंह के बदले जाने की अटकलों ने तो जोर पकड़ा था, अब मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के बदले जाने की चर्चा जोर पकड़ रही है। चर्चा है कि जल्द ही मप्र बीजेपी के अध्यक्ष पद पर नया चेहरा दिखाई देगा। सीएम शिवराज सिंह की आज की दिल्ली यात्रा को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। एकतरफ चर्चा है कि सीएम को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल कर नये चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। दूसरी तरफ चर्चा है कि शिवराज सिंह के जाते ही उनके चहेते प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान की रवानगी भी हो जाएगी। बीजेपी के अंदरखाने की मानें तो नंदू भैया की विदाई तय हो गई है। जल्द ही राष्ट्रीय संगठन मप्र बीजेपी के नए अध्यक्ष की घोषणा कर देगी। नंदकुमार चौहान का जाना इसलिए भी तय माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष पद के कई दावेदार नेताओं ने राष्ट्रीय संगठन की परिक्रमा शुरू कर दी है। हालांकि, चर्चा है कि इस पद के लिए दो मंत्री और एक सांसद इस पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। संगठन के मन में क्या रणनीति है, इस पर अटकलें और कयासों का दौर जारी है। जहां तक नंदकुमार चौहान की रवानगी की बात करें, तो वे लगातार दोबारा प्रदेश अध्यक्ष पद पर काबिज हुए थे। सीएम के करीबी होने और शिवराज सिंह की छाया बनकर काम करने वाले नंदकुमार चौहान कुछ खास तो नहीं कर सके, लेकिन सीएम के कदम से कदम मिलाकर चलते नजर आए। सीएम शिवराज सिंह चौहान के प्रति अपना समर्पण दिखाने के चक्कर में वे पार्टी संगठन और कैडर भूल गए। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयानों को लेकर अपनी हैसियत भूलकर भी पलटवार किया।
More Stories
दलित की बेटी की शादी में बैंड-बाजा और जश्न की सजा…कुएं में डाला किरासन तेल
थाने पहुंची मां, तब जाकर बची 5 साल की मासूम
बच्चे भी जानेंगे क्या है वर्दी वालों के कायदे कानून