December 3, 2024

E9 News

Search for the Truth

शेख हसीना ने की ख्वाजा दरगाह की जियारत

E9 News image: अजमेर: भारत के चार दिवसीय दौरे पर आई बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज विश्व प्रसिद्ध महान सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी दी और आस्ताना शरीफ में मखमली चादर चढ़ाई और अकीदत के फूल पेश किए। शेख हसीना के साथ बांग्लादेश के पांच मंत्रियों का दल भी आया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ख्वाजा साहब की बारगाह में भारत-बांग्लादेश के मजबूत रिश्तों और देश दुनिया में अमन-ओ-आमान , खुशहाली एवं मोहब्बत की दुआ भी मांगी।