
E9 New जयपुर: कानोता मे नवमी पूजन के दिन एक भयानक हादसा हो गया। एक परिवार ट्रैक्टर से माता के दर्शन कर लौट रहा थे, तभी अचानक पहाड़ियों पर ट्रैक्टर पलट गया। इस हादसे में परिवार के चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक बच्चे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दरअसल, जयपुर के कानोता के पास झोण गांव की पहाडियों पर माता जी और भैरू जी का मन्दिर है। परिवार इसी मन्दिर में नवमी की पूजा करने गया था। ये परिवार ट्रैक्टर समेत मन्दिर पहुंच तो गया लेकिन जब वापस लौट रहा था तभी अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पलट गया। इससे ट्रैक्टर में बैठे एक दर्जन से ज्यादा लोग इसके नीचे दब गये। जिनमें से चार बच्चों की तो मौके पर ही मौत हो गई और एक बच्चे की मौत इलाज के दौरान एसएमएस अस्पातल में हो गई। इसके अलावा करीब दर्जन लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं।
More Stories
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अजमेर जिले में किया विकास कार्य का शिलान्यास
पिता की शहादत के बावजूद बेटा करता रहा आतंकियों के सर्च आपरेशन
बिट्स के कश्मीरी रिसर्च स्कॉलर को मिली धमकी