April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

सचिन ने शुरु की Digital पारी, आयेंगे गाना गाते हुए नजर

E9 News, मुबंई (ब्यूरो)  मशहूर क्रिक्रेटर सचिन तेंदुलकर ने आज अपनी डिजिटल पारी शुरू की और उनको समर्पित 100 एमबी का मोबाइल फोन एप्प का यहां शुभारंभ किया गया. जेटसिंथेसिस ने इस एप्प को विकसित किया है. सचिन को खुद ही इस एप्प का विचार आया था. इसमें रविवार को रात दस बजे सचिन सोनू निगम के साथ गाना गाते हुए नजर आयेंगे.