
E9 News, श्रीनगर, (साजिद मनुवार्डी) श्रीनगर हवाई अड्डे से एक सैनिक को दो ग्रैनेड के साथ गिरफ्तार किया गया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक सैनिक श्रीनगर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होने वाला था। आर्मी सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया जवान दार्जिलिंग से आता है। जवान ने स्वीकार किया है कि वह ग्रेनेड ले जा रहा था। जवान ने बताया है कि वह ग्रेनेड नदी किनारे विस्फोट कर मछलियां पकड़ने के लिए ले जा रहा था। जवान को सेना के हवाले कर दिया गया है और जांच जारी है।
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप