April 10, 2025

E9 News

Search for the Truth

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की भक्ति को लेकर विवादित टिप्पणी पर मचा बवाल, गुरुद्वारे में तनाव

E9 News, पटियाला (ब्यूरो) श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की भक्ति को लेकर की गई विवादित टिप्पणी का मामला गरमा गया है। इसके चलते गुरुद्वारा परमेश्वर द्वार में तनाव का माहौल है। मामले को लेकर पटियाला-संगरूर रोड स्थित गुरुद्वारा परमेश्वर द्वार में शनिवार को उस समय तनाव का माहौल हो गया, जब भाई अमरीक सिंह अजनाला और भाई बलवीर सिंह मुछल ने अपने साथियों के साथ गुरुद्वारा साहिब के बाहर डेरा लगा दिया।
दोनों का कहना था कि बाबा रणजीत सिंह ढडरियां वाले ने गुरुद्वारा साहिब खुद तैयार किया है और उसका नाम परमेश्वर द्वार रख दिया है। उनका आरोप था कि ऐतिहासिक स्थान बाबा बकाला साहिब को लेकर संत ढडरियांवाले गलत टिप्पणियां कर रहे हैं। सभी संत बाबा ढडरियां वाले से मिलने आए हैं। कितनी भी देरी क्यों न हो जाए, वे उनसे मिल कर ही जाएंगे। गुरुद्वारा परमेश्वर द्वार के नुमाइंदों ने अजनाला और भाई बलवीर सिंह मुछल को बताया कि बाबा ढडरियां वाले बाहर गए हुए हैं। कर्मचारियों ने उनसे भीतर आकर बात करने  की अपील की लेकिन भाई अमरीक सिंह अजनाला और भाई बलवीर सिंह मुछल बाहर बैठकर बात करने पर अड़े रहे।