
E9 News, फरीदाबाद (साक्षी पराशर) श्री हनुमान जन्मोत्सव 11 अप्रैल, दिन मंगलवार को श्री बालाजी दरबार 1509 सेक्टर 15 में बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस अवसर पर सुंदरकांड का पाठ शाम 5.00 बजे से प्रारंभ होगा और बालाजी के भजन व आरती रात्रि 8 बजे होगी। लंगर प्रशाद रात्रि 10 बजे बांटा जाएगा। उक्त जानकारी बालाजी भक्त बलराज शर्मा ने दी। श्री बलराज शर्मा ने सभी भक्तों से विनम्र निवेदन किया कि सभी भक्तजन इस समारोह में समय पर पधारे और श्री हनुमान जी का आशीवार्द प्राप्त करें।
More Stories
गोतस्करी के शक में मरे पहलू खान के रिश्तेदार बोले- इंसाफ नहीं मिला तो कर लेंगे आत्मदाह
व्हाट्स एप ने मिलवाया खोया हुआ दिव्यांग बेटा, ये है सोशल मीडिया का कमाल
जींद जेल डांस की एक और फोटो वायरल, ठुमकों का मजा लूटते दिख रहे DSP