April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

संदीप भरद्वाज जिला प्रधान और सतपाल डोमेली जिला वाईस प्रधान नियुक्त

E9 News, जालंधर (सुमेश शर्मा) आल इंडिया हिन्दू स्टूडेंट फ़ेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अन्त विभूषित जगत गुरु पंचानद गिरी महाराज और उत्तर भारत प्रमुख निशांत शर्मा के दिशा निर्देश पर आल इंडिया हिन्दू स्टूडेंट फेडरेशन के राज्य उप प्रमुख ईशान्त शर्मा ने जालंधर में एक मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें संघठन के विस्तार को लेकर विचार विमर्श हुआ और सर्व सहमति से संदीप भारद्वाज को आल इंडिया हिन्दू स्टूडेंट फ़ेडरेशन का जिला प्रधान और सतपाल डोमेली को जिला वाईस प्रधान नियुक्त किया। संदीप और सतपाल ने ईशान्त शर्मा को विश्वास दिलवाया कि वह संघठन में पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगे और संगठन उनकी जो ड्यूटी लगाएगा वह पूरे मन से निभायेंगे। इस मौके पर लकी संधू, सोनिया अौर गुरदीप मौजूद थे।