
E9 News, जयपुर (ब्यूरो) जिले के प्रताप नगर में कुम्भा मार्ग पर आज सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में आग लग गई। जिससे ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। ट्रक में आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल ट्रक में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ट्रक जहां खड़ा था उसके पास कचरा पड़ा हुआ था। कचरे में पहले से आग लगी हुई थी, जिसने इस ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना दोपहर के समय की है। जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद सीतापुरा से दमकल मौके पर पहुंची, जिसने ट्रक में लगी आग पर काबू पाया।
More Stories
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अजमेर जिले में किया विकास कार्य का शिलान्यास
पिता की शहादत के बावजूद बेटा करता रहा आतंकियों के सर्च आपरेशन
बिट्स के कश्मीरी रिसर्च स्कॉलर को मिली धमकी