
- तंजावुर :तमिलनाडु: जिले में कुंबकोणम के नजदीक एक वैन एक लॉरी से टकरा गई जिसमें वैन में सवार फिल्म स्टार प्रभु देवा के फिल्म निर्माण दल के एक सदस्य समेत दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना कल रात हुई। यह दल कुंबकोणम और आसपास के इलाकों में पिछले 15 दिनों से प्रभु देवा अभिनीत एक तमिल फिल्म ‘‘युंग मुंग सुंग’ की शूटिंग कर रहा था। पुलिस ने बताया कि वैन कल रात करप्पुर गांव के नजदीक एक लॉरी से टकरा गई। वैन के चालक पी विजयकुमार और फिल्म दल के एक सदस्य अरमुगन की मौके पर ही मौत हो गई। अरमुगन, चेन्नई का रहने वाला था। दल क पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। पुलिस ने बताया कि उन्हें कुंबकोणम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।