
E9 News, होशियारपुर (ब्यूरो) सदर पुलिस ने रेड करके भारी मात्रा में नाजायज तौर पर रखी हुई शराब बरामद की गई। ए.एस.आई दलजीत सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित बजवाड़ा नाका पर मौजूद था तो सूचना मिलने पर गांव डाडा रेड करके जोगिंदरपाल पुत्र हरी राम निवासी डाडा से 63000 एम.एल. विस्की व 43000 एम.एल. रम टाइगर बरामद हुई। पुलिस ने गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही