November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

समर्पण संस्था द्वारा 7 वां रक्तदान शिविर व विचार गोष्ठी 30 अप्रैल को

E9 News,जयपुर: मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा 7 वां रक्तदान शिविर व विचार गोष्ठी रविवार, 30 अप्रैल 2017 को आयोजित की जायेगी। शिविर प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक प्रताप नगर कुंभा मार्ग स्थित सेक्टर 11 के सामुदायिक केंद्र में आयोजित होगा। शिविर के साथ ही एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी होगा जिसमें “आनंद व आत्म संतुष्टि की पराकाष्ठा-मानव सेवा” विषय पर रखा गया है। विषय पर विचार व्यक्त करने वाले वक्ताओं के नाम आमंत्रित है, कृपया अपना नाम 28 अप्रैल तक देने की चेष्ठा करें ताकि नाम एजेंडा में शामिल किया जा सके। कार्यक्रम में “फ्री बॉडी फैट एनालिसिस” का स्पेशल काउंटर भी लगाया जाएगा, जिसमें शरीर की जांच की जायेगी। रक्तदान शिविर में स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक जयपुर की टीम अपनी सेवाएं देकर रक्त एकत्रित करेंगे। शिविर मे राजस्थान आवासन मण्डल कर्मचारी विकास समिति का भी सहयोग रहेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जयपुर के महापौर डॉ. अशोक लाहोटी होंगे। तथा विशिष्ट अतिथि पदम चंद जैन (प्रधान सचिव , लोकायुक्त), पी.सी. बेरवाल (वरिष्ठ आई.ए.एस.), कन्हैया लाल मीणा (पूर्व विधायक बस्सी), अनिल गोठवाल (सेवानिवृत्त RPS), प्रशांत बैरवा (सचिव, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी), रामा शर्मा (पार्षद, वार्ड न. 47), राकेश गोयल (सी.एम.डी. अरिहंत ग्रुप) होंगे। शिविर में रक्तदान के लिए संकल्प पत्र भरवाकर पंजीकरण किया जा रहा है। समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष दौलत राम माल्या के अनुसार शिविर में कोई रक्तदाता प्रेरक यदि 10 रक्तदाताओं को प्रेरणा देकर रक्तदान करवाता है तो आगामी कार्यक्रम में उन्हें “समर्पण रक्तदाता प्रेरक” सम्मान दिया जाएगा।