
E9 News जौनपुर: उत्तर प्रदेश के नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संकल्प पत्र को लागू करने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है और उसकी झलक दिखाई देने लगी है। श्री यादव ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने किसानों का कर्जमाफी एवं अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई कर अपने संकल्प पत्र के काम का संकेत दे दिया है। चुनाव के समय हमने धर्म स्थलों को बिजली कटौती मुक्त कराने का वादा किया था, इस दिशा मे तेजी से काम शुरू हो रहा है। साथ ही कहा कि पिछली सरकार में काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी की कार्य संस्कृति में बदलाव अब दिखने लगा है। कर्मचारी अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप काम करेंगे और साथ ही जनता का भी सम्मान करेंंगे। सरकार का प्रदेश को स्वच्छ बनाने का संकल्प है अौर इसके तहत स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान दे रही है।
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला