
E9 News, चंडीगढ़ (ब्यूरो) हरियाणा सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत नकद फायदे के लिए फॉर्म बांटने वाले अनाधिकृत वेबसाइट, संगठनों और गैर-सरकारी संगठनों को लेकर मंगलवार को जनता को आगाह किया। हरियाणा महिला और बाल विकास विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस योजना के तहत किसी को भी नकदी वितरित करने का कोई प्रावधान नहीं है। इसलिए इस योजना के तहत नकदी देने का वादा करने वाला कोई भी व्यक्ति, संगठन या ऑनलाइन पोर्टल लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि इस तरह की धोखाधड़ी करने वालों और इसे बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से इस तरह की धोखाधड़ी और निजी जानकारी साझा करने से बचने को कहा।
More Stories
400 करोड़ की ठगी मामले में केंद्र और पंजाब सरकार को नोटिस
नक्सली हमले में मारे गए हरियाणा के जवानों को दी जाएगी अंतिम विदाई, आज होगा अंतिम संस्कार
सीएम अमरिंदर सिंह ने आतंकवाद रोधी दस्ते के गठन को मंजूरी दे दी है